अहमदाबाद: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में आतंक फैलाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ गई (Gujarat ATS takes Bishnoi on transit remand) हैं. अब गुजरात एटीएस द्वारा ड्रग मामले में लॉरेंस का नाम सामने आने के बाद उसे ट्रांसफर वारंट पर अहमदाबाद लाया जाएगा. गौरतलब है कि गुजरात एटीएस ने हाल ही में जखौ समुद्र से करीब 194.97 करोड़ रुपये मूल्य की 38.994 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. ज्ञात हो गुजरात एटीएस ने अल तायसा नामक नाव से 6 पाकिस्तानियों को पकड़कर गिरफ्तार किया था. जिसमे खुलासा हुआ है कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक नाइजीरियाई महिला की निगरानी में पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स मंगाई थी.
दरअसल, गुजरात एटीएस ने इस पूरे मामले में नाव से मोहम्मद शफी, मोहसिन शहजाद, जहूर अहमद, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद कामरान नाम के 6 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सरताज सलीम मलिक और जगदीश सिंह समेत इन नशीले पदार्थों की डिलीवरी लेने वाले दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. बता दें, ड्रग्स को बलूचिस्तान के पास एक बंदरगाह से नावों में लादा गया था जिसे जखौ के पास समुद्र में पहुंचाया जाना था.
एटीएस को कस्टडी में लेने की मिली अनुमति
ड्रग मामले में खुलासा हुआ है कि अब्दुल्ला नाम के एक पाकिस्तानी ने ये ड्रग्स भेजा था. आरोपी ड्रग्स की डिलीवरी के लिए कॉल साइन भी रखता था जिसमे लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है. लिहाजा गुजरात एटीएस ने उससे पूछताछ के लिए ट्रांसफर वारंट के लिए एनआईए कोर्ट में अर्जी दी थी. वही कोर्ट ने आवेदन को लेकर गुजरात एटीएस को कस्टडी में लेने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद पटियाला जेल से अहमदाबाद लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
लॉरेंस बिश्नोई पूछताछ के लिए लाया जाएगा अहमदाबाद
गुजरात एटीएस ने इससे पहले गुजरात में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 6 पाकिस्तानी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब माफिया लॉरेंस बिश्नोई को ड्रग मामले में शामिल होने के संबंध में पूछताछ के लिए अहमदाबाद लाया जाएगा. गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी एक साजिशकर्ता था, साथ ही पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की हत्या के मामले में उसकी संलिप्तता की जांच की थी. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में जांच में क्या खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें:Gangster Lawrence Bishnoi: सोशल मीडिया से प्रभावित होकर जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मिलने पहुंची दो नाबालिग लड़कियां