अजमेर.गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की अजमेर अधिवक्ता बीना सुकरिया ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में निष्पक्ष जांच कर असल अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग राजस्थान सीएम से की (Lawrence Bishnoi advocate appeal to CM Gehlot) है. सुकरिया ने कहा कि फेसबुक पर पोस्ट के आधार पर किसी को अपराधी नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि लॉरेन्स को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में झूठा फंसाया जा रहा है. वहीं मर्डर केस में पुलिस रिमांड लेकर उसके साथ अन्याय कर रही है.
पंजाब के प्रसिद्ध गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले (Sidhu Moose Wala murder case) में अजमेर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अधिवक्ता बीना सुकरिया ने सीएम अशोक गहलोत के नाम कलक्टर अंशदीप को ज्ञापन दिया. सुकरिया का आरोप है कि लॉरेंस के साथ अन्याय हो रहा है. उसे मुसेवाला मर्डर केस में फंसाया जा रहा है. जबकि वह तिहाड़ जेल में था. वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. ऐसे में लॉरेंस कैसे मूसेवाला की हत्या की साजिश कर सकता है?. सुकरिया ने कहा कि लॉरेंस राजस्थान का मूल निवासी है. ऐसे में राजस्थान सीएम से मूसेवाला मर्डर केस में निष्पक्ष जांच की मांग उठाने एवं असल अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की है. बातचीत में सुकरिया ने कहा कि लॉरेंस की वह अधिवक्ता हैं. उन्होंने बताया कि वह यह ज्ञापन लॉरेंस के लिए दे रही हैं. मूसेवाला केस में उसे रिमांड में यातनाएं दी जा रही हैं.
पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला के साथ दुश्मनी की बात स्वीकारी, कहा-उसके गैंग ने गायक की हत्या की