दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरारती तत्वों पर राजद्रोह की धाराएं नहीं चलाई जा सकती : कोर्ट - सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पोस्ट

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पोस्ट हुआ था. पोस्ट करने वाले को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए देशद्रोह का कानून नहीं लागू किया जा सकता.

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

By

Published : Feb 17, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 8:44 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर फेसबुक पर फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोपी व्यक्ति को जमानत देते हुए कहा कि देशद्रोह का कानून शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए लागू नहीं किया जा सकता.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने कहा कि सार्वजनिक शांति भंग करने या हिंसा का सहारा लेने के लिए उकसाने के आरोपी पर राजद्रोह का कानून लागू नहीं किया जा सकता.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 21 वर्षीय एक मजदूर ने अपने फेसबुक पेज पर एक फर्जी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टैगलाइन दिल्ली पुलिस में बगावत, 200 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा' लिखा था.

पढ़ें-प.बंगाल में कांग्रेस के गठबंधन पर आनंद शर्मा ने उठाए सवाल, चौधरी ने दिया जवाब

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने प्रदेश के खिलाफ असंतोष फैलाने के इरादे से न सिर्फ सनसनीखेज फेसबुक पोस्ट की, बल्कि जालसाजी भी की है. अदालत ने आरोपी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी.

Last Updated : Mar 1, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details