जम्मू : केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiran Rijiju) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (गांधी) राजनीतिक रूप से विफल हो गए हैं और दावा किया कि 'उनके राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए' अडाणी मुद्दा 'जानबूझकर' उठाया जा रहा है.
रिजिजू ने कांग्रेस पर न्यायपालिका को कमजोर करने का भी आरोप लगाया और कहा कि यदि विपक्षी दल न्यायपालिका पर हमला करके संविधान की 'धज्जियां उड़ाने' की कोशिश करता है, 'तो हम चुप नहीं बैठेंगे.'
रिजिजू ने यहां जम्मू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस पर (हिंडनबर्ग-अडाणी मुद्दे पर) कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि उच्चतम न्यायालय पहले ही एक समिति का गठन कर चुका है और इस पर विचार कर रहा है, लेकिन मैं (इतना जरूर) कहना चाहता हूं कि यह सब राहुल गांधी के राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए किया जा रहा है.'
उन्होंने कहा कि इसे 'जानबूझकर' एक मुद्दा बनाया जा रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'देश संविधान और कानून से चलता है. एक व्यक्ति राजनीतिक रूप से विफल हो चुका है और वे विवाद खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके करियर को चमकाने के लिए इसे मुद्दा बना बना रहे हैं.'
जज को धमकी दिए जाने पर भी दी प्रतिक्रिया :रिजिजू डोगरी भाषा में भारत के संविधान के पहले संस्करण का विमोचन करने के लिए यहां आए थे. वर्ष 2019 के आपराधिक मानहानि के एक मामले में गांधी को दोषी ठहराने वाले सूरत के न्यायाधीश की जीभ काटने की कांग्रेस के एक नेता की कथित धमकी के बारे में पूछे जाने पर रिजिजू ने कहा, 'कांग्रेस हताशा में है और न्यायपालिका पर हमले कर रही है, लेकिन सरकार चुप नहीं बैठेगी.'