नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं. आज लोकसभा में भारत में लोकतंत्र की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए लंदन में उनकी टिप्पणियों पर भारी विवाद हो सकता है. कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा माफी मांगने की सत्तारूढ़ भाजपा की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. संसद में संभावित टकराव से पहले, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कांग्रेस नेता पर लंदन में झूठ बोलने और देश को बदनाम करने का आरोप लगाया.
पढ़ें : Budget Session 2023 : आज भी हंगामे के आसार, फिर बैठक करेंगे विपक्षी दल
रिजिजू ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस देश में सबसे ज्यादा बोलता है और दिन-रात सरकार को निशाना बनाता है, वह विदेश में कहता है कि उसे भारत में बोलने की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को डुबो सकते हैं, हमें परवाह नहीं है. लेकिन अगर वह देश को नुकसान पहुंचाने या इसका अपमान करने की करेंगे तो हम नागरिक के रूप में चुप नहीं रह सकते.