दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानून मंत्रालय शुरू करेगा वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र, प्रयास जारी : किरेन रिजिजू - किरेन रिजिजू

लोकसभा में कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीति आयोग और कानून मंत्रालय उचित न्याय निवारण तंत्र के लिए कदम उठा रहा है.

kiren rijiju
किरेन रिजिजू

By

Published : Dec 3, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 1:26 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र शुरू करने को लेकर कहा कि इसके लिए नीति आयोग ने कदम उठाए हैं और पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति भी बनाई गई है. मंत्रालय है यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है जिससे देश में एक उचित न्याय निवारण तंत्र शुरू किया जा सके.

किरेन रिजिजू का बयान

उन्होंने कहा कि देश में कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक डिजिटल अभियान चल रहा है. उन्होंने इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पैरालीगल स्वयंसेवकों से अनुरोध किया है.

पढ़ें :-राजनीतिक दलों ने कोरोना काल में ऑक्सीजन पर राजनीति की : मंडाविया

उन्होंने कहा, हम ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) प्रणाली को मजबूत करने के लिए देश भर में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.हमने महामारी के दौरान अदालतों में बहुत सारे मामलों का निपटारा किया है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details