दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में दूसरे राज्यों के कानून स्नातक भी कर सकेंगे वकालत, बीसीडी ने वापस ली अधिसूचना - Bar Council of Delhi

BCD withdraws notification बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (BCD) ने राजधानी में वकीलों के नामांकन के लिए आधार व एनसीआर पते का वोटर कार्ड अनिवार्य बनाने के फैसले को वापस ले लिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने चार सप्ताह के अंदर BCD को इस निर्णय को अधिसूचित करने का आदेश दिया है.

d
df

By

Published : Aug 21, 2023, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (BCD) ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि उसने दिल्ली में वकीलों के नामांकन के लिए दिल्ली-एनसीआर पते के साथ आधार और वोटर कार्ड को अनिवार्य बनाने वाली अपनी अधिसूचना वापस ले ली है. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की खंडपीठ ने BCD को चार सप्ताह के अंदर इस निर्णय को अधिसूचित करने का आदेश दिया.

कोर्ट बिहार की निवासी और दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून स्नातक वकील रजनी कुमारी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था. अपनी याचिका में रजनी कुमारी ने बीसीडी की अधिसूचना को मनमाना और भेदभावपूर्ण बताते हुए चुनौती दी थी. उल्लेखनीय है कि बीसीडी द्वारा 13 अप्रैल को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया था कि बीसीडी में नामांकन कराने का प्रस्ताव रखने वाले वकीलों को दिल्ली या एनसीआर को अपने निवास स्थान के रूप में दर्शाने वाला अपना आधार और वोटर कार्ड दिखाना होगा.

ये भी पढ़ें: नामांकन के लिए दिल्ली के वोटर और आधार कार्ड अनिवार्य करने के निर्णय पर पुनर्विचार कर रहा है बार काउंसिल

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दाखिला लेने के इच्छुक नए कानून स्नातकों को भी अनिवार्य रूप से दिल्ली/एनसीआर के पते के साथ अपने आधार और मतदाता पहचान पत्र की प्रतियां संलग्न करनी होंगी. अधिसूचना में इस बात पर जोर दिया गया था कि भविष्य में कोई भी नामांकन इन दस्तावेजों को जमा करने पर निर्भर होगा.

अधिवक्ता ललित कुमार, शशांक उपाध्याय और मुकेश के माध्यम से हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि बीसीडी के फैसले से कानून स्नातकों को कानून का अभ्यास करने से रोक दिया जाएगा जो बेहतर संभावनाओं की उम्मीद में देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आते हैं. बता दें कि दिल्ली में सात जिला न्यायालय परिसरों में 11 जिला अदालतें, एक हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट स्थित है. बीसीडी में पंजीकरण के बाद कोई भी कानून स्नातक (लॉ ग्रेजुएट) दिल्ली में वकालत कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Bar Council of Delhi: BCD में रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली के पते का आधार कार्ड अनिवार्य, हाईकोर्ट में याचिका दायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details