मदुरै :मद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्र को सुझाव दिया है कि भारत के विधि आयोग को छह महीने के अंदर वैधानिक या संवैधानिक निकाय बनाया जाए. मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने कहा कि सरकार आयोग को शोध करने तथा तीन महीने के अंदर अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के लिए अधिक धन आवंटित करेगी एवं बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगी.
पीठ ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय से संबद्ध कानूनी मामलों के विभाग के क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के प्रधान सचिव और सचिव उसके समक्ष प्रस्तुत होंगे.
पीठ ने कहा कि छह महीने के अंदर प्रत्येक विभाग में विधि के क्षेत्र में योग्य अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो समय-समय पर रिपोर्टों के माध्यम से अदालतों की सिफारिशों को प्रत्येक विभाग के नीति निर्माताओं के संज्ञान में लाएंगे.