नई दिल्ली : भारत के विधि आयोग ने सिस्टम में देशद्रोह कानून का समर्थन किया है. विधि आयोग ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124ए को बनाए रखने की आवश्यकता है. आयोग के मुताबिक आंतरिक सुरक्षा खतरों और राज्य के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए यह जरूरी है. हालांकि आयोग ने माना कि प्रावधानों में कुछ संशोधन पेश किए जा सकते हैं. आयोग ने कानून मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट दे दी है. जिसमें देशद्रोह कानून धारा 124 A के बारे में कहा गया है कि अभी भी देश में आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरे मौजूद हैं. ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा सभी तय कि जा सकती है जब राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
'उचित प्रतिबंध' का रिपोर्ट में दिया हवाला
रिपोर्ट में विधि आयोग ने कहा है कि सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ कट्टरता का प्रचार करने और सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने में 'विदेशी शक्तियों' शक्तियों का हाथ रहता है. इसे रोकने के लिए भी जरूरी है कि धारा 124 A लागू हो. अनुच्छेद 19 (2) के तहत देशद्रोह को 'उचित प्रतिबंध' बताते हुए विधि आयोग ने कहा कि धारा 124ए की संवैधानिकता के बारे में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि कानून 'संवैधानिक' है क्योंकि इसके तहत जो प्रतिबंध लगाये गये हैं वह 'उचित प्रतिबंध' हैं.