हरियाणा में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिरसा जिले के डबवाली विधानसभा के दौरे पर हैं. रविवार को उनके इस कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. दरअसल किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध किया. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. जब किसानों ने कार्यक्रम में जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
इस दौरान किसानों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएम के कार्यक्रम में घुसने की जिद पर अड़ गए. पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को समझाकर शांत करने खूब कोशिश की, इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली. जब किसान नहीं माने तो पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां बरसाई. जिसके बाद पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया.
इसके बाद भी सीएम के कार्यक्रम में हंगामा शांत नहीं हुआ. सीएम के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता घुस गए. सीएम ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को देखते ही पुलिस को उन्हें बाहर निकालने के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस आम आदमी पार्टी के नेताओं को खींचकर सीएम के कार्यक्रम से बाहर ले गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में वाइन शॉप में लगी आग, 5 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका
बता दें कि इन दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सूबे की हर विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वो जनता दरबार लगाकर लोगों को समस्याएं सुनते हैं और उनका मौके पर निपटारा करते हैं. फिलहाल वो जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिरसा जिले में हैं. रविवार को उनका कार्यक्रम डबवाली विधानसभा में था. उनके इस कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ.