दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: कंगना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज - सारणी पावर हाउस

सारणी पावर हाउस के सामने कंगना के किसानों पर किए गए ट्वीट के विरोध में कांग्रेसी प्रदर्शन करने पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज और पानी के फुहारे बरसाए.

Lathi charge on Congressmen
पुलिस ने चलाई लाठियां

By

Published : Feb 12, 2021, 10:14 PM IST

बैतूल :मध्य प्रदेश कीघोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी में शुक्रवार शाम को कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट का विरोध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत से किसानों के खिलाफ किए गए ट्वीट पर माफी मांगने की मांग कर रहे है. कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक कंगना रनौत मांफी नहीं मांगेगी तब तक हम फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे. कांग्रेसियों की चेतावनी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे. जिसके चलते पुलिस ने कंगना के शूटिंग लोकेशन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी.

पुलिस ने कांग्रेसियों पर किया लाठीचार्ज

पुलिस ने चलाई लाठियां

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंच रहे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. इसी बीच कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर 2 और 4 के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बहारों की बौछार भी की.

कांग्रेसियों पर पानी के फुहारे बरसाए

पढ़ें:राहुल को भी गंगा स्नान कर लेना चाहिए, पाप कटेंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत

विधायक ने सामंजस्य बनाने का किया प्रयास

हंगामा होने से भीड़ तितर-बितर हो गई. इसी बीच एक युवक नाले में गिर गया. बैतूल विधायक निलय डागा सामने आए और उन्होंने सामंजस्य बनाने का प्रयास किया. बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसी नारेबाजी करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details