दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-पाकिस्तान सीमा पर दिखा ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग - बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन

भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर ड्रोन की आवाजाही देखने को मिली. अजनाला थाना क्षेत्र के बीओपी भैनियां में बीएसएफ की 183 बटालियन की टुकड़ियों ने देर रात ड्रोन की आवाजाही देखी.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से हमला, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग
भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से हमला, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग

By

Published : Jun 4, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 1:20 PM IST

अमृतसर:अजनाला थाने के बीओपी भैनियां में 183 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने देर रात ड्रोन की आवाजाही देखी, जिसके बाद देर रात ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की और ड्रोन तुरंत पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया. बीएसएफ के जवान और पंजाब पुलिस इलाके की तलाशी ले रही है. घटना के बाद भोर में बीएसएफ जवानों और अधिकारियों समेत पुलिस के अधिकारी इलाके की तलाशी ले रहे हैं. यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकियों पर ड्रोन की आवाजाही अक्सर देखी जाती है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर ढेर, एके 47 बरामद

माना जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है जब सीमा के पास ड्रोन की आवाजाही नहीं देखी गई है. इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को भारतीय सेना के जवानों ने अंजाम नहीं दिया है.

Last Updated : Jun 4, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details