चेन्नई : द्रमुक मडिपक्कम के पूर्व वार्ड सचिव (Former DMK Madipakkam ward secretary) सेल्वम की पत्नी शमीना सेल्वम (Shamina Selvam) ने तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनावों (TN urban local body polls) में जीत हासिल की है. मडिपक्कम 188 वार्ड से डीएमके उम्मीदवार शमीना सेल्वम ने 7,256 वोट हासिल किए. अन्नाद्रमुक उम्मीदवार को लगभग 3,000 मतों के अंतर से हराया.
तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में दिवंगत DMK वार्ड सचिव की पत्नी की जीत - TN urban local body polls
द्रमुक मडिपक्कम के पूर्व वार्ड सचिव (Former DMK Madipakkam ward secretary) सेल्वम की पत्नी शमीना सेल्वम (Shamina Selvam) ने तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनावों (TN urban local body polls) में जीत हासिल की है.
RAW
पढ़ेंः तमिलनाडु नगर निकाय चुनाव 2022: मतगणना जारी, द्रमुक सूपड़ा साफ करने की ओर बढ़ रही
शमीना सेल्वम के पति सेल्वम की 1 फरवरी को चेन्नई के मदिपक्कम में आठ लोगों के एक गिरोह ने हत्या कर दी थी.