नई दिल्लीः अभिनेता और निर्देशक सतीश कोशिक का गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 साल के थे. हालांकि, कहा जा रहा है कि उनकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. उनके निधन के बाद उनकी बॉडी का पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया. फिर एम्बुलेंस के जरिए एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से एयरलिफ्ट के जरिए उनके शव को मुंबई ले जाया जाएगा. इस दौरान उनके साथ उनके मैनेजर संतोष राय मौजूद रहे.
वहीं, उनकी संदिग्ध मौत को लेकर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी, जो अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान वहां मौजूद थे. 8 मार्च को वे कापसहेड़ा स्थित अपने फार्महाउस पर कुछ दोस्तों के साथ होली मनाने पहुंचे थे. वहीं, सुबह उनकी अचानक दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई. इसको लेकर पुलिस संदिग्ध मान रही है और शव का पोस्टमार्टम भी उचित तरीके से करवा रही है, ताकि सारी जानकारी सामने आ सके.
सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने बताया कि रात 10:30 बजे के आसपास वह सोने चले गए थे. देर रात करीब 12:10 बजे के आसपास उन्होंने अचानक बुलाया और कहा सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सीने में दर्द होने की शिकायत की. फिर हम लोग तुरंत उनको लेकर नजदीक के गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल के अंदर जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.