दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तस्वीरों में स्वर कोकिला का अंतिम सफर

भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत राजनीतिक और फिल्म जगत की कई हस्तियों के अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को मुंबई में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी.

Swara Nightingale Last Journey
स्वर कोकिला का अंतिम सफर

By

Published : Feb 6, 2022, 9:10 PM IST

मुंबई : 92 साल की देश भर की 'दीदी' कहलाने वाली लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया था. लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. अंतिम संस्कार के समय देश की नामी गिरामी हस्तियों ने दादर इलाके के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की और पार्थिव शरीर को नमन किया. उन्होंने मंगेशकर परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी देह की परिक्रमा भी की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि.
पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि.
आशा भोंसले व परिजनों से मिलते पीएम नरेंद्र मोदी.
पीएम मोदी ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने श्रद्धांजलि दी.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने दी अंतिम विदाई.
शिवाजी पार्क में उपस्थित मनसे नेता राज ठाकरे और फिल्म लेखक जावेद अख्तर.
अभिनेत्री श्रृद्धा कपूर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं.
शिवाजी पार्क से अंतिम संस्कार की कवरेज करते मीडियाकर्मी.
शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार की तैयारी की गई.
पंच तत्व में विलीन लता मंगेशकर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details