दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार महाकुंभ के चौथे व आखिरी शाही स्नान में प्रतीकात्मक स्नान कर रहे संत - Haridwar Mahakumbh 2021

आज महाकुंभ का चौथा और आखिरी शाही स्नान है. इसमें अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान में भाग ले रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Breaking News

By

Published : Apr 27, 2021, 12:40 PM IST

हरिद्वार :धर्मनगरी हरिद्वार में आज महाकुंभ के चौथे और आखिरी शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़े गंगा में स्नान कर रहे हैं. इसमें सात संन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान में भाग ले रहे हैं.

आखिरी शाही स्नान को देखते हुए प्रशासन ने अखाड़ों के क्रम की व्यवस्था की है. वहीं स्नान करने की प्रक्रिया से पहले कुंभ मेला पुलिस ने हरकी पैड़ी, ब्रह्मकुंड क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा दिया था. वहीं शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा.

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. पूरे देश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का आयोजन किया गया था. हालांकि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब प्रतीकात्मक स्नान का प्रावधान किया गया है.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है. संक्रमण के कारण 2,771 और लोगों की मौत हुई. इससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गई है.

पढ़ें-चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर चुनाव आयोग की रोक

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details