हरिद्वार :धर्मनगरी हरिद्वार में आज महाकुंभ के चौथे और आखिरी शाही स्नान पर सभी तेरह अखाड़े गंगा में स्नान कर रहे हैं. इसमें सात संन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान में भाग ले रहे हैं.
आखिरी शाही स्नान को देखते हुए प्रशासन ने अखाड़ों के क्रम की व्यवस्था की है. वहीं स्नान करने की प्रक्रिया से पहले कुंभ मेला पुलिस ने हरकी पैड़ी, ब्रह्मकुंड क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा दिया था. वहीं शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. पूरे देश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का आयोजन किया गया था. हालांकि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब प्रतीकात्मक स्नान का प्रावधान किया गया है.