दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर राजू ठेहट को लगी थी 25 गोलियां, 6 घंटे तक चला पोस्टमार्टम...पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार - ETV Bharat Rajasthan news

सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट के शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को (Raju Theth Murder Case) अंतिम संस्कार किया गया. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में 25 गोलियां लगने की बात सामने आई है. पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

Last Rites of Raju Theth in Sikar
Last Rites of Raju Theth in Sikar

By

Published : Dec 5, 2022, 9:05 PM IST

सीकर. राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार सुबह चार बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर (Last Rites of Raju Theth in Sikar) दी थी. सीकर के एसके अस्पताल में 6 घंटे पोस्टमार्टम चला. रिपोर्ट के अनुसार ठेहट को 25 गोलियां लगी हैं. 1 गोली सिर में और बाकि कंधे व सीने के आस-पास लगी. सोमवार शाम 4 बजे राजू ठेहट के शव को एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव लाया गया. यहां शाम 5 बजे धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार ठेहट का अंतिम संस्कार किया गया.

ये था मामला : शनिवार सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास होस्टल (Raju Theth Murder Case) के गेट पर राजू ठेहठ को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला. इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आए व्यक्ति की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे वारदात का वीडियो बनाते हुए देख लिया था. पुलिस इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि 1 नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

गैंगस्टर राजू ठेहट का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details