जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का अंतिम संस्कार आज पुलवामा जिले के अचन इलाके में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. संजय शर्मा का शव जब अंतिम संस्कार के लिए उनके घर से निकाला गया तो यहां का माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान परिवार के लोग, बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.
बता दें कि बीते रोज पुलवामा जिले के अचन इलाके में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने फायरिंग की. इस दौरान एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने घर जा रहा था. वह घर से चंद मीटर की दूरी पर था. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल पुलवामा में स्थानांतरित कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राजनीतिक दलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की मौत की निंदा की है और घटना पर दुख व्यक्त किया है. तो वहीं, डीआईजी दक्षिण कश्मीर रईस बट ने रविवार को कहा कि अचन पुलवामा में एक बैंक गार्ड की हत्या में शामिल आतंकवादियों की तलाश बड़े पैमाने पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद की यह घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.