दिल्ली के लोधी घाट पहुंचे दिग्गज. नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड श्मसान घाट में मंगलवार को किया गया. दाह संस्कार से पहले दिग्गज क्रिकेटर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने कई लोग पहुंचे. रोहण जेटली, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, मोहम्मद अजहरूद्दीन, कीर्ति आजाद, कपिल देव, सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई लोग यहां पहुंचे.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने कहा, "हम सभी ने क्रिकेट खेला है और हम सभी एक दिन चल जाएंगे, लेकिन बहुत कम लोग एक करेक्टर के साथ आते हैं. वह एक करेक्टर के साथ आए थे और उसमें सफल रहे. यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी क्षति है. वह एक महान इंसान थे. वह मेरे कप्तान, मेरे गुरु, मेरे सब कुछ थे.''
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद का कहना है, "बिशन पाजी की वजह से हम फाइटर बनकर सामने आए. वह हमें छोड़कर चले गए, लेकिन वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. वह एक संपूर्ण फाइटर और सर्वश्रेष्ठ थे. मैदान के बाहर का दोस्त. यह बहुत बड़ी क्षति है, न केवल क्रिकेट के लिए बल्कि उन सभी के लिए जो उसे जानते थे."
77 साल की उम्र में निधन:सोमवार को 77 साल की उम्र में बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया था. निधन के बाद पूरे देश दुनिया से लोगों ने श्रद्धांजलि दी. बेदी का जन्म 1946 में हुआ था और वो भारतीय टीम के स्पीनर गेंदबाज थे. उनके निधन पर कई बड़े नेताओं और क्रिकेटरों ने दुख जताया था. बॉलिवुड सितारे जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर, विक्की कौशल समेत कई मशहूर हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल से उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें:Bishan Singh Bedi Death: बिशन सिंह बेदी के निधन से क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजली
परिवार के लोग रहे मौजूद:बेदी के अंतिम संस्कार के वक्त उनके सारे परिवार के लोग मौजूद रहे. बॉलिवुड एक्टर नेहा धूपिया भी पूर्व कप्तान को अंतिम विदाई देने पहुंची. बेदी लंबे वक्त से काफी बीमार थे और बीमारी से लड़ते हुए ही उन्होंने अंतिम सांस ली. बेदी ने अपने क्रिकेट के करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच और 10 वनडे मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें:Bishan Singh Bedi Death : पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस