दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में शहीद सैनिकों को पंजाब में नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - मुठभेड़ में शहीद सैनिक

पंजाब के कपूरथला जिले के एक गांव में विक्रमजीत सिंह को नम आंखों से अपने पिता नायब सूबेदार जसविंदर सिंह को मुखाग्नि दी. वहीं गुरदासपुर और रूपनगर जिलों में नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जन सिंह के परिवार भी गमगीन थे. यह सभी जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए थे.

अंतिम विदाई
अंतिम विदाई

By

Published : Oct 13, 2021, 6:35 PM IST

कपूरथला/रूपनगर/गुरदासपुर : पंजाब के कपूरथला जिले के एक गांव में विक्रमजीत सिंह (13) ने बुधवार को नम आंखों से अपने पिता नायब सूबेदार जसविंदर सिंह को मुखाग्नि दी जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों में शामिल थे.

वहीं, गुरदासपुर और रूपनगर जिलों में नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जन सिंह के परिवार भी गमगीन थे. जवान सोमवार को हुए ऑपरेशन में शहीद हुए थे.

तीनों सैनिकों के पार्थिव शरीर जब सैन्य वाहन में उनके गांव लाये गए तो लोगों ने 'शहीद अमर रहे' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाये. इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाये गए. ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं ने सैन्य वाहनों पर पुष्पवर्षा की.

कपूरथला के माणा तलवंडी गांव में जसविंदर के बेटे विक्रमजीत और बेटी हरनूर कौर (11) ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को सलामी दी. विक्रमजीत ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी और सेना में भर्ती होने का संकल्प लिया. जसविंदर अपने पिता और भाई के बाद सेना में शामिल होने वाले अपने परिवार के तीसरे सदस्य थे.

पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की. जसविंदर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रमुख बीबी जागीर कौर, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए.

सेना पदक से 2006 में सम्मानित जसविंदर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

ऐसा ही गमगीन दृश्य रूपनगर के पचरंदा गांव में सिपाही गज्जन सिंह के आवास दिखा।.मुख्यमंत्री चन्नी ने गज्जन की अर्थी को कंधा दिया. चार भाइयों में सबसे छोटे 27 वर्षीय गज्जन की फरवरी में शादी हुई थी. उनके परिवार में पत्नी हरप्रीत कौर के अलावा उनके माता-पिता हैं. वह आखिरी बार दो महीने पहले अपने एक भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर आये थे.

गज्जन के पिता चन्नन सिंह ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी. उन्होंने मांग की कि उनके बेटे की याद में गांव के प्रवेश पर एक द्वार बनाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान से प्रेरित किया जा सके. शहीद जवान के अंतिम संस्कार में पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह, विधायक अमरजीत सिंह संदोआ और पंजाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों भी शामिल हुए.

गुरदासपुर के छठा शिरा गांव में नायक मंदीप सिंह का पार्थिव शरीर जब तिरंगे में लिपटा आया तो परिवार के सदस्य देखकर फफक पड़े. मंदीप के परिवार वालों के मुताबिक उनके जल्द ही घर आने की उम्मीद थी. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. उनका बड़ा बेटा तीन साल का है, वहीं छोटा सिर्फ एक महीने का है.

पढ़ें - शहीद जवान मनदीप सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

उनकी पत्नी मंदीप कौर ने कहा कि वह अपने दोनों बेटों को उनके पिता की तरह सेना में भर्ती करेंगी. मंदीप के एक भाई भी सेना में सेवारत हैं. मनदीप के अंतिम संस्कार में पंजाब के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, बटाला के विधायक लखबीर सिंह लोधीनांगल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

राज्य सरकार ने सोमवार को तीनों जवानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details