दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा का आखिरी दिन, आज होगा विभूति वितरण - Hanumant Katha of Bageshwar Baba in Patna

बागेश्वर धाम सरकार के बिहार दौरे का आज अंतिम दिन है. राजधानी पटना के नौबतपुर में वह अंतिम बार भक्तों के बीच हनुमंत कथा करेंगे. पिछले 4 दिनों से जिस तरह से उनकी कथा सुनने के लिए भीड़ उमड़ रही है, वैसे में माना जा रहा है कि आज रिकॉर्ड भीड़ जुट सकती है.

Bageshwar Baba
Bageshwar Baba

By

Published : May 17, 2023, 7:01 AM IST

पटना:कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबाकी हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है. अंतिम दिन बाबा कथा के साथ-साथ विभूति वितरण भी करेंगे. इसके तहत अब तक 4 दिनों में श्रद्धालुओं ने जो कुछ भी प्रसाद बाबा को चढ़ाया है, उसे श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा. विभूति वितरण कार्यक्रम काफी भव्य होता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज भक्तों का हुजूम उमड़ सकता है. लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: मना करने के बाद भी बाबा ने क्यों लगाया दरबार, उनके सहयोगी ने बताई सच्चाई

बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा का आखिरी दिन:राजधानी पटना से 27 किलोमीटर दूर नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पिछले 5 दिनों से बाबा का दरबार लगा हुआ है. बाबा 13 मई की सुबह पटना आए थे और 4 बजे शाम को पहली बार हनुमंत कथा का पाठ किया था. हालांकि लगातार बढ़ती भीड़ और गर्मी की वजह से शुरू में कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की भी शिकायत आई थी. जिस वजह से बाबा ने लोगों से पंडाल में भीड़ बढ़ाने की बजाय घर में टीवी पर कथा सुनने की अपील की थी. 15 मई को उन्होंने दिव्य दरबार भी लगाया था, जिसमें 25 लोगों की पर्चियां निकाली गई थी. रोजाना 5 लाख से अधिक लोगों की भीड़ बाबा को सुनने के लिए पहुंचती है.

बाबा के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर बवाल:वैसे तो बाबा के बिहार आने से पहले से ही उनका विरोध भी शुरू हो गया था. मंत्री तेजप्रताप यादव ने तो पटना एयरपोर्ट से ही वापस भेज देने की धमकी दी थी लेकिन बाबा के हिंदू राष्ट्र वाले बयान के बाद महागठबंधन के नेता उन पर हमलावर हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनके बयान को देश को तोड़ने वाला करार दिया है.

क्या कहा था बाबा बागेश्वर ने?: दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नौबतपुर में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में करीब 14 करोड़ लोग रहते हैं. अगर इनमें से केवल 5 करोड़ लोग ही अपने-अपने घरों पर धर्म ध्वजा फहराएंगे और माथे पर तिलक लगाएंगे तो ये देश हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जाएगा. वैसे भी बाबा जहां भी जाते हैं, हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान जरूर देते हैं. बीजेपी के कई नेता उनके बयान का समर्थन भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details