विधानसभा में विधायक संजय सिंह सदन से मार्शल आउट पटनाःबिहार विधानसभा के मानसून सत्रके आज अंतिम दिन विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी नेता वेल में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. वहीं, लालगंज बीजेपी विधायक संजय सिंह रिपोर्टर टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को आदेश देकर उन्हें बाहर करने को कहा. उसके बाद संजय सिंह को मार्शल ने उठाकर विधानसभा के बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ेंःBJP Worker Killed In Patna : सम्राट चौधरी ने कहा- 'शुक्रवार को पूरे बिहार में मनाया जाएगा काला दिवस'
बीजेपी विधायक का सरकार पर आरोपः बीजेपी विधायक संजय सिंह का आरोप है कि मार्शल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है, उन्हें काफी चोटें आई हैं. संजय सिंह लगातार मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं कि हम कल का विरोध कर रहे थे तो साकार के लोग विरोध करने भी नहीं देना चाहते हैं.
"मार्शल ने मेरे साथ धक्का-मुक्की किया है, मेरे सिर में चोट आई हैं. हम कल का विरोध कर रहे थे. इसलिए मुझे इस तरह बाहर कर दिया गया. साकार के लोग विरोध करने भी नहीं देना चाहते हैं"-संजय सिंह, बीजेपी विधायक
विधान परिषद की कार्यवाही शुरू: उधर विधान परिषद की कार्यवाही जारी है. बीजेपी पार्षद दिलीप जायसवाल ने लाठीचार्ज का मामला सदन में उठाया. इससे पहले आज विधानसभा और विधान परिषद परिसर में चारों तरफ घूम कर बीजेपी नेताओं सरकार के खिलाफ की है नारेबाजी की और विरोध जताया.
विधानसभा में प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक 5 दिनों के छोटे से सत्र में पिछले 4 दिनों में तेजस्वी यादव के चार्जशीटेड होने के बाद उनके इस्तीफे की मांग और शिक्षकों के मामले लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है और आज भी बीजेपी के तेवर सख्त हैं. हमेशा की तरह आज भी विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से प्रश्नकाल से शुरू हुई, लेकिन आज अंतिम दिन भी विधानसभा सत्र सही ढंग से चलेगा इसकी उममीद कम ही है.
कई विभागों से पूछे जाएंगे प्रशनः विधानसभा सत्र के अंतिम दिन आज ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न लाये जाएंगे जिसका संबंधित मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को सदन में उठाएंगे और फिर ध्यान कर्षण में सदस्यों के लाए गए प्रश्नों का सरकार की तरफ से विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.
विधानसभा सत्र पर लाठीचार्ज का असर: दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी और सरकार सदन से उसे पास कराएगी, लेकिन बीजेपी लाठीचार्ज और अपने कार्यकर्ता की मौत को लेकर आक्रोशित है, बीजेपी आज पूरे बिहार में काला दिवस मना रही है और विधानसभा में भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. बीजेपी का राजभवन मार्च भी होगा. कुल मिलाकर विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का असर जरूर रहेगा.
लगातार बाधित रही सदन की कार्यवाही: आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित होती रही, हालांकि गुरुवार को पूरे दिन सदन की कार्यवाही चली लेकिन बीजेपी के सदस्य सदन में मौजूद नहीं रहे. उनकी गैरमौजूदगी में सदन की कार्यवाही सरकार ने चलाई है और प्रथम अनुपूरक बजट को सदन से पास कराया.