नई दिल्ली:पैन को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर दोनों डॉक्यूमेंट इस तारीख तक लिंक नहीं किए जाते हैं, आपका पैन एक्टिव नहीं रहेगा. इसके कारण आप वित्तीय लेनदेन जैसे बैंक खाता खोलना, इनकम टैक्स रिटर्न, शेयरों में निवेश, म्यूचुअल फंड में निवेश जैसे काम नहीं कर पाएंगे
कैसे जुड़ेगा पैन से आधार कार्ड : आधार कार्ड एक ऐसा यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड है, जिसकी मदद से हर भारतीय को मूल सुविधाएं मुहैया होती हैं. आधार कार्ड में भारतीय नगारिक की पहचान और उसकी बायोमीट्रिक जानकारी भी जुड़ी होती है. आप इसे बायोमेट्रिक आधार सत्यापन के जरिये या फिर एनएसडीएल और यूटीआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्रों पर जाकर आधार को लिंक कर सकते हैं
आप अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजकर पैन को आधार से लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UIDPAN < 12 अंकों का Aadhar Number> < 10 अंकों का Pan Number> टाइप करके इसे567678 या 561561 पर SMS कर करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको कुछ देर में पैन की आधार से जुड़ने की सूचना मैसेज के जरिए मिल जाएगी.