दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोग पिछले एक दशक में देश में हुए बदलावों के बारे में बात कर रहे : एस जयशंकर - एस जयशंकर

Viksit Sankalp Bharat Yatra : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वैश्विक बातचीत का रुख भारत की ओर हो गया है, कई लोग पिछले एक दशक में देश में हुए बदलावों के बारे में बात कर रहे हैं. EAM S Jaishankar, External Affairs Minister,

EAM S Jaishankar
एस जयशंकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 4:26 PM IST

तिरुवनंतपुरम:विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 46 साल तक सरकार का हिस्सा रहने के बावजूद पिछले 10 साल की सेवा से उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि मिलती है. विदेश मंत्री विकासशील भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए केरल की राजधानी में थे.

उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज में हर तरफ आमूल-चूल परिवर्तन दिख रहा है. सरकार में दिख रहा बदलाव पूरे देश में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम कर रहा हूं. विदेश मंत्री के रूप में मैं दुनिया भर में जाता हूं. शेष विश्व आज वास्तव में हमारे बारे में बात कर रहा है. वे आज पूछ रहे हैं कि आप ऐसा कैसे कर पाते हैं? क्योंकि 10, 20 या 30 साल पहले यह वही भारत था. भारत में क्या बदलाव आया है? और मैं उनसे कहता हूं कि भारत में जो बदलाव आया है वह है दृष्टिकोण का.'

उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्षों में देश के सभी क्षेत्रों तक विकास पहुंचेगा. यह देखते हुए कि देश के लोगों के पास अब आधार और बैंक खाते हैं, उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के सही उपयोग से देश को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने में मदद मिली है. विकासशील भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की विकास परियोजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details