दिल्ली

delhi

सरपंच समीर की हत्या में शामिल थे मुठभेड़ में मारे गए लश्कर आतंकी : आईजी कश्मीर

By

Published : Mar 16, 2022, 5:26 PM IST

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि नौगाम एनकाउंटर में मारे गए आतंकी समीर भट हत्याकांड में शामिल थे.

ig-kashmir
आईजी कश्मीर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के नौगाम इलाके में मंगलवार रात भर हुई मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चलने पर पुलिस ने मंगलवार देर रात इलाके की घेराबंदी की. ऑपरेशन में समय लगा क्योंकि हमने पहले नागरिकों को सुरक्षित निकाला.'

उन्होंने कहा, 'मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए. उनमें से दो की पहचान शोपियां के आदिल तेली, साकिब तांत्रे के रूप में हुई है और तीसरा संभवत: उमर तेली है. हमने पहचान के लिए उमर के परिवार को बुलाया है.'

आईजी कश्मीर ने दी जानकारी

आईजीपी ने यह भी दावा किया, 'तीनों मारे गए आतंकी खोनमोह के सरपंच समीर अहमद भट की हत्या में शामिल थे. उनके पास से एक एके -47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद हुई है.'

आतंकवादियों के तौर-तरीकों के बारे में उन्होंने कहा, 'यह मॉड्यूल पंचायत प्रतिनिधियों को निशाना बना रहा था क्योंकि पाकिस्तान में उनके आका नहीं चाहते कि यहां जमीनी स्तर पर लोकतंत्र पनपे.'

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने सरपंचों की हत्या में शामिल सभी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. हमने बडगाम में सीआरपीएफ के एक जवान और एक टीए जवान की हत्या में शामिल मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया है. केवल एक मामला सरपंच समीर का लंबित था. आज वह भी सुलझा दिया गया है. कश्मीर में सरपंचों और पंचों को सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं.'

पढ़ें- श्रीनगर : नौगाम एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर- हथियार, गोला बारूद बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details