बारामूला: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी और पांच ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. बारामूला पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
बारामूला के एसएसपी अमूद अशोक नागपुरे ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'पुलिस ने बारामूला में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.' उन्होंने बताया कि हथगोले और पिस्तौलें बरामद की गई हैं. पांच ओडब्ल्यूजी वर्कर में दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है.
एसएसपी ने कहा कि 21 सितंबर को, बारामूला में पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों से पता चला कि यासीन अहमद शाह निवासी बारामूला अपने घर से लापता है और प्रतिबंधित संगठन एलईटी/टीआरएफ में शामिल हो गया है. इस संबंध में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पुलिस स्टेशन बारामूला में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. बारामूला पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने 22 सितंबर को थापरपट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान तारिक को गिरफ्तार कर लिया. तारिक की हिरासत से आपराधिक सामग्री, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, 8 जिंदा कारतूस सहित हथियार भी बरामद किए गए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान तारिक ने अपने दूसरे साथी परवेज अहमद शाह का नाम बताया. इस पर बारामूला पुलिस, सेना और सीएपीएफ की संयुक्त पार्टियों ने उसके आवास पर छापा मारा और परवेज को भी गिरफ्तार कर लिया. परवेज के खुलासे पर दो हथगोले भी बरामद किए गए. एसएसपी ने कहा 23 सितंबर को आतंकवादी मुहम्मद यासीन शाह को जांबाजपुरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 1 पिस्तौल, मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.