दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TRF Terrorist Associate : जम्मू के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, AK-47 की 71 गोलियां बरामद - Terrorist Associate of LeT

बताया गया कि 2 बटालियन एसएसबी, सेना 29 आरआर और बारामूला पुलिस ने यह संयुक्त अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

TRF Terrorist Associate
गिरफ्तार आतंकी.

By

Published : Mar 15, 2023, 10:55 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय सेना और जम्मू और कश्मीर की पुलिस हाल के दिनों आतंकियों के खिलाफ कई अभियान चला रहे हैं. सेना ने अपने हाल के बयान में स्पष्ट किया है कि वह आतंकियों का सफाया होने तक वह अपना अभियान जारी रखेगी. बुधवार को जम्मू पुलिस और सुरक्षा बालों की एक संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. आधिकारिक बयान के मुताबिक, आतंकवदी का नाम अली मोहम्मद भट था. पुलिस ने कहा कि भट के पास से एके-47 के 71 जिंदा गोलियां बरामद की गईं.

पढ़ें : Budget Session 2023 : तीसरे दिन भी हंगामे के आसार, रणनीति तय करने को होगी विपक्षी दलों की बैठक

बताया गया कि 2 बटालियन एसएसबी, सेना 29 आरआर और बारामूला पुलिस ने यह संयुक्त अभियान चलाया था. आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंहपोरा पट्टन में नाका चेकिंग के दौरान आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट के अली मोहम्मद भट को पकड़ा गया. गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले सोमवार को भी सोपोर में भी सोपोर पुलिस और सेना (22आरआर) के एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी और टारगेट किलिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें : Lt Gen Upendra Dwivedi Visits Ladakh : लद्दाख में नियुक्त पहली महिला अधिकारी से मिले ले. जनरल द्विवेदी

पुलिस के बयान के मुताबिक आतंकी औवेस अहमद मीर भी द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के लिए काम करता था. पुलिस ने अहमद मीर के पास से एक पिस्तौल, आठ गोलियां और एक हथगोला जब्त किया गया था. बताया गया कि डंगरपुरा इलाके के मदीना बाग मोह में यह कार्रवाई हुई थी. तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही पुलिस का घेरा बढ़ा एक आंतकी ने भागने की कोशिश की. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.

पढ़ें : Lawrence Bishnoi interview: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी का इंटरव्यू, जेल की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details