नई दिल्ली:भारतीय सेना और जम्मू और कश्मीर की पुलिस हाल के दिनों आतंकियों के खिलाफ कई अभियान चला रहे हैं. सेना ने अपने हाल के बयान में स्पष्ट किया है कि वह आतंकियों का सफाया होने तक वह अपना अभियान जारी रखेगी. बुधवार को जम्मू पुलिस और सुरक्षा बालों की एक संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. आधिकारिक बयान के मुताबिक, आतंकवदी का नाम अली मोहम्मद भट था. पुलिस ने कहा कि भट के पास से एके-47 के 71 जिंदा गोलियां बरामद की गईं.
बताया गया कि 2 बटालियन एसएसबी, सेना 29 आरआर और बारामूला पुलिस ने यह संयुक्त अभियान चलाया था. आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिंहपोरा पट्टन में नाका चेकिंग के दौरान आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट के अली मोहम्मद भट को पकड़ा गया. गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले सोमवार को भी सोपोर में भी सोपोर पुलिस और सेना (22आरआर) के एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी और टारगेट किलिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.