दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : लश्कर कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार - लश्कर कमांडर नदीम अबरार

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि लशकर ए तैयबा के कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया है. नदीम अबरार कई हत्याओं में शामिल था. ये हमारे लिए बड़ी सफलता है.

लश्कर कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार
लश्कर कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 4:56 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने लशकर ए तैयबा के कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

इस संबंध में कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि लशकर ए तैयबा के कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया है. नदीम अबरार कई हत्याओं में शामिल था. ये हमारे लिए बड़ी सफलता है.

लश्कर कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार

पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या पर विजय कुमार ने कहा कि हम इस घटना से दुखी हैं. हम जल्द ही आतंकवादियों की पहचान कर उन्हें मार गिराएंगे. इस क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मूवमेंट है ये उन्होंने ही किया होगा.

लश्कर कमांडर नदीम अबरार

यह भी पढ़ें- जम्मू : ब्रिगेड मुख्यालय पर दो संदिग्ध ड्रोन देख सैनिक ने चलाई गोलियां

इससे पहले जम्मू में ब्रिगेड मुख्यालय के पास दो अगल-अगल जगहों पर दो संदिग्ध ड्रोन देखे गए. केंद्र की रखवाली में तैनात सैनिक ने ड्रोन को देख गोलियां चलाई.

यह भी पढ़ें-जम्मू : ब्रिगेड मुख्यालय पर दो संदिग्ध ड्रोन देख सैनिक ने चलाई गोलियां

इलाके की घेराबंदी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कालू चौक में एक आर्मी गैरीसन में तैनात सैनिक ने तड़के करीब तीन बजे एक ड्रोन वहां देखा और उसे गिराने के लिए तत्काल गोलियां चलाईं. वहीं रतन चौक में भी एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया. उन्होंने बताया कि सैन्य अड्डे के बाहर पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई. अंतिम सूचना मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी था. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details