दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस साल बदरीनाथ-केदारनाथ में 37 लाख 91 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मंदिर समिति की आय पहुंची 70 करोड़ - Number of devotees in Chardham

Uttarakhand Chardham Yatra 2023 चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों ने इस बार पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.इस साल बदरीनाथ-केदारनाथ में 37 लाख 91 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं मंदिर समिति की आय में भी इजाफा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 11:02 AM IST

इस साल बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व विख्यात केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में इस बार रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. यात्रियों के पहुंचने से बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति को भी करोड़ों की आय अर्जित हुई है. छह माह के यात्रा सीजन में बदरी-केदार मंदिर समिति को 70 करोड़ की आय अर्जित हुई है. साथ ही इस साल बदरीनाथ-केदारनाथ में 37 लाख 91 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि आय में इजाफा होने से अगली बार यात्रा की व्यवस्थाओं में सुधार किया जायेगा.

श्रद्धालुओं की तादाद में हुआ इजाफा: साल 2023 में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा ऐतिहासिक रही है. केदारनाथ में ऐतिहासिक 19 लाख 61 हजार के पार यात्री पहुंचे हैं. जबकि बदरीनाथ धाम में भी 18 लाख 40 हजार के पार यात्री पहुंचे हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा जहां लोगों को रोजगार के अवसर दे गई. वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को भी करोड़ों रुपये की आय अर्जित हुई है. छह माह के यात्रा सीजन में मंदिर समिति को 70 करोड़ की आय अर्जित हुई है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार मंदिर समिति की आय में भी वृद्धि हुई है.
पढ़ें-छोटी दीपावली पर प्रकृति ने किया बदरीनाथ केदारनाथ का बर्फ से श्रृंगार, आज -9° रहा न्यूनतम तापमान

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा: बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि इस बार दोनों धामों में रिकॉर्ड संख्या में यात्री पहुंचे. मंदिर समिति को बदरीनाथ केदारनाथ सहित मंदिर समिति के अधीन आने वाले अन्य मठ-मंदिरों से लगभग 70 करोड़ की आय अर्जित हुई है. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की आर्थिकी बढ़ने से अगले वर्ष की यात्रा में व्यवस्थाओं में सुधार किया जायेगा.

Last Updated : Nov 26, 2023, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details