हैदराबाद : हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट से सोमवार को भारी मात्रा में सोना जब्त किया गया. कस्टम अधिकारी द्वारा दुबई से आए दो यात्रियों काे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
कस्टम के डिप्टी कमिश्नर शिव कृष्ण ने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के 2.4 किलोग्राम वजन के 21 सोने के बिस्कुट जब्त किए.