दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के कारण सिक्किम और प. बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूटा - भारी बारिश भूस्खलन

सिक्किम में रविवार तड़के भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे गंगटोक और पश्चिम बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूट गया.

Etv BharatLandslides snap road connectivity between Sikkim and West Bengal
भूस्खलन के कारण सिक्किम और प. बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूटा

By

Published : Oct 9, 2022, 1:50 PM IST

गंगटोक: सिक्किम में रविवार तड़के भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे गंगटोक और पश्चिम बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूट गया. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बड़े पत्थर गिरने से पूर्वी सिक्किम में सिंगटम और रंगपो के बीच दो स्थानों-19 माइल और 20 माइल पर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अवरुद्ध हो गया.

उन्होंने बताया कि सिंगटम से गंगटोक जाने वाली सड़क भी 32 माइल क्षेत्र में अवरुद्ध हो गयी. अधिकारी ने कहा, 'मलबे को हटाने तथा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोलने में पूरा दिन लग सकता है. सिलीगुड़ी की ओर जाने वाले लोगों को पश्चिम बंगाल सीमा में प्रवेश करने के लिए सेंट्रल पेंडम या पैकयोंग से गुजरने वाली सड़कों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details