दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Landslides in Arunachal Pradesh : इस सड़क पर लाेगाें काे नहीं जाने की सलाह

अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश से स्थिति चिंताजनक हाे गई है. बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की खबरें हैं.

भूस्खलन
भूस्खलन

By

Published : Aug 14, 2021, 6:39 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. इसकी वजह से पासीघाट, पांगिन और आलो के बीच सड़क संपर्क बाधित हो गया है.

पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट के एक अधिकारी ने कहा कि पासीघाट, पांगिन और आलो को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 13 का एक हिस्सा भारी भूस्खलन से बह गया, जिससे संपर्क बाधित हो गया. पांगिन सियांग जिले में है जबकि आलो राज्य के पश्चिम सियांग जिले में है.

अधिकारियों ने कहा कि हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. पूर्वी सियांग जिले में वरिष्ठ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राज्य के लोगों को एनएच 13 पर पासीघाट, पांगिन और आलो के बीच कम से कम सात दिनों के लिए नहीं जाने की सलाह दी है, क्याेंकि सड़कों की मरम्मत की जाएगी.

ऐसी भी खबरें हैं कि बारिश के कारण हुए भारी भूस्खलन ने लिकाबली (Likabali) से बसर मार्ग (Basar road) को भी अवरुद्ध कर दिया है, जहां पिछले 24 घंटों से कई वाहन फंसे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र : रायगढ़ भूस्खलन स्थल से कुल 53 शव बरामद

संपर्क बहाल करने के प्रयास जारी हैं, अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग और यिंगकिओंग के बीच रुकावट की भी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details