पालघर :महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई कस्बे में बुधवार को भूस्खलन से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अग्निशमनकर्मियों तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूस्खलन के बाद, वसई इलाके के वाघरालपाड़ा में स्थित अनिल सिंह (45) के घर पर सुबह साढ़े छह बजे पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरा.
महाराष्ट्र: पालघर में भूस्खलन से बाप-बेटी की मौत, चार लोगों को बचाया गया
महाराष्ट्र के पालघर जिले में भूस्खलन से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के बाद, वसई इलाके के वाघरालपाड़ा में स्थित एक घर पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ.
उन्होंने कहा कि हादसे में सिंह और उसकी बेटी रोशनी (16) की मौत हो गई. सिंह की पत्नी वंदना (40) और बेटा ओम (12) मलबे में दब गए थे जिन्हें बाद में अग्निशमनकर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि मलबे से अनिल सिंह का शव पूर्वाह्न साढ़े दस बजे निकाला गया और उसकी बेटी का शव अपराह्न लगभग एक बजे निकाला जा सका. पालघर के जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसाल ने कहा कि बचाव अभियान बाद में रोक दिया गया और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हुई