रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, रामपुर और आसपास क्षेत्रों में लगातार हुई भारी बारिश से रामपुर से किन्नौर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर लैंडस्लाइड होने के कारण कई लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा बना हुआ है. वहीं, रामपुर के साथ बशाडा नामक स्थान पर जब यहां से पैदल यात्री गुजर रहे थे तो उसी दौरान पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे. ऐसे में गनीमत यह रही कि NH पर पैदल जा रहे लोग बाल-बाल बचे.
राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से बाधित:जानकारी के अनुसार, बीती रात हुई भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से विभिन्न स्थानों पर बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में लोग पैदल यात्रा करने पर मजबूर हो रहे हैं. इसी दौरान जब काफी लोग बशाडा पुल के पास पहुंचे तो कुछ लोग एक पहाड़ी के पास पहुंच चुके थे. इसी दौरान ऊपर से भारी भूस्खलन हुआ जिसमें कई बड़े-बड़े पत्थर सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरे. ऐसे में यहां पर चल रहे लोग एक पहाड़ी के नीचे छुप गए. जिससे उनकी जान बच गई. इस दौरान एक महिला को पांव में हल्की चोट भी आई है. जिसे तुरंत वहां पर मौजूद लोगों ने राहत बचाव करते हुए महिला को अस्पताल के लिए भेजा गया.