दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video: हिमाचल प्रदेश के रामपुर में NH-5 पर गिरे पत्थर, बाल-बाल बचे पैदल जा रहे लोग

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे. घटना में NH पर पैदल चल रहे लोगों की जान बाल-बाल बची है. पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो... (landslide in himachal) (Landslide on National Highway 5) (Landslide In Rampur).

Shimla Landslide News
रामपुर से किन्नौर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे पत्थर

By

Published : Jul 28, 2023, 8:47 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 9:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में NH-5 पर गिरे पत्थर

रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, रामपुर और आसपास क्षेत्रों में लगातार हुई भारी बारिश से रामपुर से किन्नौर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर लैंडस्लाइड होने के कारण कई लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा बना हुआ है. वहीं, रामपुर के साथ बशाडा नामक स्थान पर जब यहां से पैदल यात्री गुजर रहे थे तो उसी दौरान पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे. ऐसे में गनीमत यह रही कि NH पर पैदल जा रहे लोग बाल-बाल बचे.

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से बाधित:जानकारी के अनुसार, बीती रात हुई भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से विभिन्न स्थानों पर बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में लोग पैदल यात्रा करने पर मजबूर हो रहे हैं. इसी दौरान जब काफी लोग बशाडा पुल के पास पहुंचे तो कुछ लोग एक पहाड़ी के पास पहुंच चुके थे. इसी दौरान ऊपर से भारी भूस्खलन हुआ जिसमें कई बड़े-बड़े पत्थर सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरे. ऐसे में यहां पर चल रहे लोग एक पहाड़ी के नीचे छुप गए. जिससे उनकी जान बच गई. इस दौरान एक महिला को पांव में हल्की चोट भी आई है. जिसे तुरंत वहां पर मौजूद लोगों ने राहत बचाव करते हुए महिला को अस्पताल के लिए भेजा गया.

ज्यूरी नामक स्थान पर भी हुआ भूस्खलन:बता दें कि इस दौरान ज्यूरी नामक स्थान पर भी भूस्खलन हुआ है. ऐसे में जान को जोखिम में डालकर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर लोग सफर कर रहे हैं. वहीं, रामपुर के साथ भी चाटी नामक स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ है. ऐसे में सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो चुका है. बता दें कि विभिन्न स्थानों से राष्ट्रीय राजमार्ग की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. जहां पर लगातार भूस्खलन हो रहा है और ऐसे में लोग अपनी जान को बचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Kullu Cloud Burst: गड़सा घाटी के पंच नाला में फटा बादल, दो पुल बहे, चपेट में आए 5 घर, सड़क क्षतिग्रस्त

Last Updated : Jul 28, 2023, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details