पिथौरागढ़: चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली थल-मुनस्यारी सड़क आपदा की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. बरसात के दौरान इस सड़क पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. जिसके चलते बॉर्डर से लगी हजारों की आबादी के साथ ही सेना की आवाजाही पर भी इसका बड़ा असर पड़ रहा है.
सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण थल-मुनस्यारी रोड पर बरसात के कारण कई स्थानों पर लैंडस्लाइड हो रहा है. जिसके चलते लगातार ये अहम सड़क बाधित हो रही है. थल से मुनस्यारी तक 70 किलोमीटर लंबी इस सड़क में दर्जनों ऐसे डेंजर प्वाइंट बने हैं, जो आए दिन दरक रहे हैं. खासकर हरड़िया नाला तो इस सड़क के लिए अभिशाप बना हुआ है.
400 मीटर का एरिया बुरी तरह प्रभावित
हरड़िया नाले से जारी कटाव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसके चलते 400 मीटर का एरिया बुरी तरह प्रभावित है. हरड़िया नाले में बीते दो दशकों से पहाड़ी का दरकना जारी है. अब तक यहां मलबे की चपेट में कई पुल आ चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं खोजा जा सका है. हालात ये हैं कि यहां हजारों की आबादी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर सफर करने को मजबूर है.