तिरुपति (आंध्र प्रदेश) : तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर तक की मुख्य सड़क को मूसलाधार बारिश के कारण बृहस्पतिवार शाम से वाहनों की आवाजाही के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
तिरुमला में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव, भूस्खलन
तिरुमला में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव और भूस्खलन होने की खबर है. वहीं, बारिश के बाद बालाजी मंदिर तक की मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया है और विमान सेवा भी प्रभावित हुई है.
तिरुमला में भारी बारिश
अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के लिए सीढ़ी वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है. हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है.
तिरुपति हवाई अड्डा के निदेशक एस सुरेश ने बताया कि हैदराबाद और बेंगलुरू से रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर उतरने के लिए निर्धारित दो यात्री उड़ानों को खराब मौसम के कारण वापस लौटना पड़ा. खराब मौसम के कारण नयी दिल्ली से तिरुपति जाने वाली एक उड़ान भी रद्द कर दी गई.
Last Updated : Nov 18, 2021, 9:30 PM IST