ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्रामीणों को सोमवार को प्रस्तावित मुंबई-हैदराबाद हाई-स्पीड रेल या बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में सूचित किया गया, जिसकी व्यवहार्यता का फिलहाल सर्वेक्षण किया जा रहा है.
नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि अगर मंजूरी दी जाती है, तो हाई-स्पीड रेल लाइन महाराष्ट्र और तेलंगाना के 11 स्टेशनों के जरिये मुंबई, पुणे और हैदराबाद को जोड़ेगी.
एनएचएसआरसी के उप महाप्रबंधक एन के पाटिल ने ठाणे के डिप्टी कलेक्टर (भूमि अधिग्रहण) प्रशांत सूर्यवंशी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में परियोजना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी.
उन्होंने बैठक में कहा कि 649.76 किलोमीटर का पूरा मार्ग ग्रीन कॉरिडोर होगा. फिलहाल डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का काम चल रहा है.