दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पैसों से नहीं सोने के बिस्किट से होती है जमीन की खरीद-फरोख्त

लखनऊ में गोल दरवाजा चौक चौराहे पर स्थित सर्राफा बाजार सरकारी तंत्र में अवैध निर्माण वाली गली के नाम से मशहूर है. इसके बावजूद यहां की जमीन की कीमत सोने के भाव में आंकी जाती है. यही कारण है कि इस क्षेत्र की जमीन की खरीद फरोख्त सोने के बिस्किट के माध्यम से होती है.

म

By

Published : Jun 14, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 5:43 PM IST

लखनऊ में अवैध निर्माण वाली गली जहां सोने के बिस्किट की कीमत पर बिकती है जमीन. देखें खबर

लखनऊ : लखनऊ में अवैध निर्माणों वाली एक बड़ी गली है. व्यापारियों के लिए यह गली इतनी महत्वपूर्ण है कि यहां जमीन की कीमत रुपयों से नहीं सोने के बिस्किट से तय होती है. गोल दरवाजा सर्राफा मार्केट का यह हाल है. यहां का प्रत्येक निर्माण अवैध है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होती. अग्निशमन से लेकर कोई मानक पूरा नहीं होता, मगर सोने-चांदी के बड़े कारोबार के चलते संकरी गली में लखनऊ की सबसे महंगी जमीन बिक रही है. महंगाई का आलम यह है कि रुपयों से अब कारोबार ही नहीं होता. यह जमीन की कीमत सोने के बिस्किट के आधार पर तय हो रही है.

लखनऊ की ऐहतिहासिक गलियां.
लखनऊ की बेसकीमती गलियां.


अभी इस इलाके की बदनामी अवैध निर्माण को लेकर भी है. जिसकी वजह से पूरे बाजार की सूरत बिगड़ रही है. 80 फ़ीसदी निर्माण अवैध हो चुके हैं. जहां गोमती नगर में जमीन की बाजारी कीमत छह सात हजार रुपये स्क्वायर फीट की दर से हैं. इस बाजार में 15 हजार स्क्वायर फीट की दर से दुकानें बेची जा रही हैं. मजे की बात यह है कि जमीन तो है नहीं. यहां बनने वाले अवैध कॉन्प्लेक्स में दुकानों की कीमत इस दर पर है.

लखनऊ की ऐहतिहासिक गलियां.
लखनऊ की ऐहतिहासिक गलियां.


व्यापारियों ने बताया कि अब यहां पर सौदा पैसों में तय नहीं होता. उदाहरण के तौर पर अगर कोई दुकान 100 स्क्वायर फीट की है तो उसकी कीमत तीन या चार सोने के बिस्किट में तय होती है. यह सबसे कम दाम है. यहां बाजार इतना अधिक व्यावसायिक है कि इससे भी कहीं ज्यादा कीमत पर छोटी-छोटी दुकानों की बिक्री हो रही है. इसी वजह से इस इलाके में मंजिल दर मंजिल अवैध निर्माण बढ़ता जा रहा है.

अवैध निर्माण पर कार्रवाई की चेतावनी.



लखनऊ विकास प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बाजार में लगभग सात आठ सौ दुकानें हैं. जिनको तोड़ तोड़ कर अब कांप्लेक्स बनाए जा रहे हैं. बेसमेंट के अलावा दो से तीन मंजिल ऊपर तक अवैध निर्माण करके बाजार की सूरत बिगाड़ी जा रही है.

यह भी पढ़ें : मोटे अनाज से बने बिस्किट खाइए, हार्टअटैक, हाइपरटेंशन, डायबिटीज को दूर भगाइए

Last Updated : Jun 14, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details