लखनऊ :एटा जिले में 1947 में भारत विभाजन के समय पाकिस्तान गए लोगों के नाम अभी भी जमीन दर्ज है. अलीगंज तहसील के नदराला गांव में खतौनी के सत्यापन के दौरान यह जानकारी अधिकारियों को हुई. इसके बाद प्रशासन छानबीन कर जमीन को राज्य सरकार के अधीन करने की कवायद में जुट गया है.
बता दें आजादी के बाद 1947 में भारत विभाजन के समय मुस्लिम समुदाय के लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तान चले जाने के बाद भी उन लोगों के नाम अभी तक खतौनी में गाटा संख्या के आधार पर दर्ज हैं. अलीगंज तहसील में खतौनी सत्यापन के दौरान यह जानकारी अधिकारियों को हुई. इसके बाद एसडीएम अलीगंज के नेतृत्व में तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.
जांच में पता चला कि गाटा संख्या-263 में 1.07 एकड़ जमीन अजीज खां पुत्र सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान, गाटा संख्या 477,503,583क,585,586 क्रमशः 0.077,0.146,0.040,0.174,0.061 हेक्टेयर जमीन अजीज खां पुत्र सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है. वहीं, गाटा संख्या 794 में 0.376 हेक्टेयर जमीन सुल्तान खां पुत्र हुसैनी खां निवासी पाकिस्तान के नाम दर्ज है.