गुवाहाटी : असम के क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी रायजोर दल ने असम के मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister ) हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी पर भूमि हड़पने के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है. साथ ही मुख्यमंत्री के इस्तीफे और मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) से जांच की मांग की है.
रायजर दल के उपाध्यक्ष (Vice president of Raijor Dal) रसेल हुसैन ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी रिंकी भुयान (Chief Minister's wife Riniki Bhuyan) पर आरोप लगाया और भुयान के स्वामित्व वाली कंपनी के खिलाफ सीबीआई और ईडी से जांच की मांग की.
हुसैन ने एक मीडिया संगठन की एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया था कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुयान सरमा द्वारा सह-स्थापित एक रियल एस्टेट कंपनी भूमिहीन व्यक्तियों और संस्थानों के लिए लगभग 18 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा कर रही है.
मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आरबीएस रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (RBS Realtors Private Limited) ने दो चरणों में पहले 2006-2007 में और फिर 2009 में, 18 एकड़ में से अधिकांश भूमि का अधिग्रहण किया.