हरिद्वार :कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी के पास निर्मित आस्था पथ पर विश्व के सबसे बड़े दीये को प्रज्वलित किया. इस दीये को एमआई इंडिया द्वारा सबसे पहले 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में जलाया गया था. विशेष ताैर पर कोरोना वॉरियर्स को समर्पित यह दीया अब स्थायी रूप से यहीं जलता रहेगा.
अब इसे कुंभ के लिए एमआई इंडिया ने डोनेट किया है, जिसे आस्था पथ पर स्थापित किया गया है. अब यह कुंभ में प्रज्ज्वलित रहेगा. इसकी क्षमता 2 हजार 47 लीटर है. इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा दीया है. इस दीये में तेल का इस्तेमाल होगा.
मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आस्था पथ पर सबसे बड़ा दीप प्रज्ज्वलित हुआ है. यह उम्मीद का दीया है और कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है. कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा, इसकी हम सभी को उम्मीद है. कुंभ के दौरान यह स्थापित हुआ है, इसका विशेष महत्व है.