लांबी (पंजाब): लांबी (Lambi assembly constituency) पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले का विधानसभा क्षेत्र है, जहां सबसे उम्रदराज प्रत्याशी प्रकाश सिंह बादल 11वीं बार विधानसभा में जाने के लिए ताल ठोंक रहे हैं. इस लांबी सीट से शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक पांच बार पहले चुनाव जीत चुके हैं. बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब तक 10 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल रोज सुबह दस बजे लांबी के गांवों में प्रचार करने निकल जाते हैं. एक छड़ी की मदद से वह कार से उतरते और चढ़ते हैं. जब लोगों की सभा को संबोधित करना होता है तो कुर्सी थाम लेते हैं.
जब उनसे ईटीवी भारत की टीम ने पूछा कि इस उम्र में भी चुनाव प्रचार के लिए मेहनत क्यों कर रहे हैं तो उनका कहना था कि किस्मत और पार्टी ने उन को टिकट देकर अपने लांबी क्षेत्र के लोगों से गली-गली जाकर मिलने का फिर मौका दिया है. इसी बहाने सभी लोगों के दर्शन हो जाते हैं. इसके अलावा एक तो पार्टी को उनकी सेवाओं की ज़रूरत थी, इसलिए भी वह मैदान में उतरे. उनका कहना है कि कुछ गुमराह करने वाली पार्टियों के प्रचार का जवाब का देना भी जरूरी है, क्योंकि वह 60 सालों से पंजाब की राजनीति में सिर्फ़ राज्य की भलाई के लिए ही संघर्ष कर रहे हैं.
प्रकाश सिंह बादल अपने भाषणों में आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार बताने के लिए वह आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हैं. उनका कहना है दिल्ली में प्रदूषण थर्मल प्लांट से हो रहा है और आप इसके लिए पंजाब को दोषी ठहराती है. केजरीवाल की नजर पंजाब के पानी पर है, जो वह दिल्ली को देना चाहते हैं.