दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Raid on Senthil Balaji:'2024 में हम लड़ेंगे और जीतेंगे'..' तमिलनाडु के मंत्री पर ED की रेड पर लालू

DMK नेता और तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी पर ईडी की कार्रवाई पर लालू यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2024 तक विपक्ष पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने सेंथिल पर कार्रवाई को केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों की प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया है.

lalu
lalu

By

Published : Jun 14, 2023, 4:13 PM IST

पटना:तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर विपक्ष हमलावर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से कोई आश्चर्य नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने विपक्ष को सतर्क रहने की सलाह दी है.

पढ़ें- ED arrests Senthilbalaji : कभी जयललिता के विश्वस्त थे, अब स्टालिन के 'दुलारे' हैं सेंथिल बालाजी

तमिलनाडु के मंत्री की गिरफ्तारी पर लालू का हमला: लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट में लिखा है कि"केंद्र सरकार और इसकी एजेंसियों द्वारा तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ प्रतिशोध की एक और कार्रवाई को देखकर आश्चर्य नहीं हुआ. 2024 के आम चुनाव तक यह जारी रहेगा. कोई गलती न करें- हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे."

छापेमारी के बाद ईडी ने हिरासत में लिया: दरअसल तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके सरकार में बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर मंगलवार 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था. इसी छापेमारी के दौरान मंगलवार-बुधवार की देर रात सेंथिल को ईडी ने अपनी कस्टडी में ले लिया.

कस्टडी में फूट-फूटकर रोने लगे सेंथिल: ईडी के अधिकारी मंत्री को सरकारी अस्पताल लेकर आए. जब सेंथिल को अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा रहा था तब वे रोते हुए नजर आए. इसी बीच डीएमके के समर्थक सेंथिल के बीमार होने की खबर सुनकर अस्पताल के बाहर जमा हो गए और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

पूरा मामला:ईडी ने सेंथिल बालाजी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर कार्रवाई की है. उनपर कैश फॉर जॉब घोटाले का आरोप है. मामले की जांच के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे. एक साथ सेंथिल के कई ठिकानों पर छापा मारा गया. चेन्नई, इरोड और करूर में रेड पड़ा. 2011-16 के दौरान सेंथिल AIADMK में थे. उस समय वह परिवहन मंत्रालय संभाल रहे थे. उसी दौरान यह घोटाला हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details