दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lalu On Rahul Gandhi Marriage: 'शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए.. हम लोग बारात चलेंगे' राहुल गांधी से बोले लालू यादव - Opposition Meeting

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा है कि अब भी वक्त नहीं बीता है. उन्होंने राहुल गांधी के कहा कि जल्दी से शादी कर लीजिए, हम लोग बारात चलेंगे.

Lalu On Rahul Gandhi Marriage
Lalu On Rahul Gandhi Marriage

By

Published : Jun 23, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 6:22 PM IST

देखिए लालू का मजाकिया अंदाज

पटना: विपक्षी एकता की बैठक को लेकर पिछले कई दिनों से माहौल में एक अलग सी गंभीरता थी. भले महागठबंधन की ओर से कहा नहीं गया लेकिन बैठक को लेकर कई चिंताएं सता रही थी. सबसे बड़ी बात ये कि कहीं इस बार भी बैठक को रद्द ना करना पड़े. तमाम चिंताओं के बीच बैठक हुई तो आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का मजाकिया अंदाज एक बार फिर से सभी को गुदगुदा गया.

बोले लालू यादव- 'दाढ़ी मत बढ़ाइए और शादी करिए': लालू यादव ने मजाकियां अंदाज में राहुल गांधी से कहा कि दाढ़ी मत बढ़ाइए और शादी करिए. आपकी मां (सोनिया गांधी) कह रही थीं कि मेरी बात नहीं सुनता है. आप लोग राहुल गांधी की शादी करवाइए. लालू की बात सुनते ही प्रेस कॉफ्रेंस में मौजूद लोग हंसने लगे.

"घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, थोड़ा छोटा कर लीजिए. अब और ज्यादा नीचे जाने मत दीजिएगा. नीतीश जी की भी राय है कि आपको अपनी दाढ़ी छोटी करनी चाहिए. हमारी सलाह तो आप माने नहीं, शादी कर लेना चाहिए था."- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

राहुल ने दिया मुस्कुराते हुए जवाब: इस दौरान लालू यादव को राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब भी दिया. राहुल ने बड़े ही प्यार से और सम्मान के साथ लालू को कहा कि हां-हां अब मैं शादी कर लूंगा. राहुल के जवाब के बाद हंसी ठहाको में बदल गई थी. वहीं लालू यादव ने लालू की दाढ़ी को लेकर जो बात कही उसे सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए.

हंसते हुए विपक्षी दलों की बैठक का समापन:लालू ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार की भी राय है कि आपको दाढ़ी छोटी कर लेनी चाहिए. बता दें कि राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल उठते रहते हैं कि आखिर वे शादी कब करेंगे? ऐसे में लालू के बयान से एक बार फिर से राहुल गांधी की शादी का मुद्दा उठ गया है. वहीं लालू के अनोखे अंदाज के कारण विपक्षी दलों की मीटिंग की हैप्पी एंडिंग हुई.

Last Updated : Jun 23, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details