दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lalu Yadav: 'पूरे देश से BJP का सफाया होगा'.. दिल्ली निकलते समय बोले लालू यादव - BJP will be wiped out in country

18 दिनों तक पटना में रहने के बाद लालू यादव दिल्ली वापस लौट गए. विशेष विमान से लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी दिल्ली गई हैं. सूत्रों के अनुसार लालू दिल्ली में हेल्थ चेकअप कराने के बाद सिंगापुर भी जा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

lalu Etv Bharat
lalu Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 4:38 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:53 PM IST

लालू यादव गए दिल्ली.

पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव 18 दिनों तक पटना में रहने के बाद मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए. उनके साथ राबड़ी देवी भी दिल्ली गई हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव मीडिया से दूरी बनाते दिखे. किसी सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन जब कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार की बात की गई तो लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पूरे देश से भाजपा का सफाया होगा.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पर लालू ने की चादर पोशी, पटना आने के बाद पहली बार घर से निकले

पटना से दिल्ली गए लालू: आपको बता दें लालू यादव 28 अप्रैल से पटना में थे. आज वो दिल्ली गए हैं. इस दौरान उन्होंने कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया. पटना एयरपोर्ट पहुंचे लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. लालू यादव दिल्ली पहुंचकर हेल्थ चेकअप करवाएंगे. साथ ही चर्चा ये भी है कि लालू सिंगापुर भी जा सकते हैं. किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद पहली बार लालू 28 अप्रैल को बिहार आए थे. लंबे समय बाद लालू की वापसी को लेकर पूरे परिवार और समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं था. खुद सीएम नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव से लगभग 20 मिनट तक मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.

5 दिसंबर 2022 को हुआ था लालू का किडनी ट्रांसप्लांट:5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर में लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी पिता लालू को डोनेट की थी. काफी दिनों तक सिंगापुर में रहने के बाद लालू भारत वापस लौट आए लेकिन लंबे समय तक दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती के यहां रुके रहे. सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर ही उन्होंने स्वास्थ्य लाभी लिया और पिछले महीने 28 अप्रैल को पटना लौटे थे.

सिंगापुर जा सकते हैं लालू: पटना आने के बाद से लालू घर पर ही रह रहे थे. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. साथ ही भीड़ से भी दूर रहने को कहा गया है. ऐसे में लालू यादव अपने घर से सिर्फ एक दिन 12 मई को बाहर निकले थे. लालू यादव ने पटना हाईकोर्ट के मजार पर चादरपोशी की थी. अब लालू दिल्ली वापस चले गए हैं. सूत्रों के अनुसार रूटिन चेकअप के लिए लालू सिंगापुर भी जा सकते हैं.

Last Updated : May 16, 2023, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details