पटना:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की नन्ही परी का नाम तय हो गया है. चैत्र नवरात्रि के छठे दिन लालू के घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोती का नाम 'कात्यायनी' रखा है. इस बात की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दिया है.
ये भी पढ़ें - Tejashwi Yadav Baby: सामने आई बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी की बेटी की पहली झलक.. पूरे परिवार के चेहरे पर दिखी खुशी
तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी:चैत्र नवरात्रि के मौके पर लालू के घर नन्ही परी के आने के साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि मां दुर्गा से जुड़ा नाम बच्ची का रखा जा सकता है. नवरात्रि के शुभ मौके पर लालू परिवार नन्ही परी के आगमन से काफी खुश है. दादा लालू को जैसे ही बच्ची के जन्म की जानकारी हुई वो तुरंत उसे देखने अस्पताल पहुंचे थे. अब लालू ने ही अपनी पोती का नामकरण किया है.
लालू ने दिया पोती को कात्यायनी नाम: इससे पहले बच्ची के जन्म के साथ ही चाचा तेजप्रताप सीधे मिठाई बांटने विधानसभा पहुंच गए थे. तेजस्वी की बहनों ने भी नए मेहमान के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी.
चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मांकात्यायनी की पूजा:तेजस्वी की बेटी का जन्म चैत्र नवरात्रि के छठे दिन हुआ था. मां कात्यायनी को महिषासुरमर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है.मां कात्यायनी के कई भुजाएं होती हैं. हाथों में देवताओं द्वारा दिए गए ज्वलंत हथियार को आशीर्वाद स्वरूप माना गया है. मां का छठे रूप की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.ऐसी मान्यता है कि देवी कात्यायनी का आशीर्वाद उपासकों के पापों को धो देता है और नकारात्मक शक्तियों को दूर कर देता है.