दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sharad Yadav Passed Away: 'शरद भाई.. ऐसे अलविदा नहीं कहना था', लालू प्रसाद यादव का भावुक ट्वीट

आरजेडी के राष्ट्रीय अधयक्ष लालू यादव शरद यादव की मौत (Sharad Yadav passes away) की खबर सुनकर सिंगापुर में भावुक हो गए. एक वीडियो जारी कर उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि 'बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. शरद भाई...ऐसे अलविदा नहीं कहना था'.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 8:55 AM IST

पटनाःसिंगापुर में आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav mourned on death of Sharad Yadav) शरद यादव की मृत्यू की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं. उन्होंने सिंगापुर से शरद यादव की मौत पर वीडियो संदेश जारी कर दुख जताया है. अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि 'शरद यादव जी बड़े भाई की मृत्यु का सुनकर काफी विचलित हुआ हूं. काफी दुखी हूं और काफी आघात लगा है. शरद यादव जी, माननीय मुलायम सिंह यादव जी और नीतीश कुमार जी और बहुत सारे नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सानिध्य में मिलकर राजनीति किया और करते आ रहे हैं. मैं सिंगापुर में हूं, आज अचानक खबर मिली कि शरद यादव जी हमलोगों के बीच नहीं रहे.

ये भी पढ़ेंःSharad Yadav Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

"अभी सिंगापुर में रात में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में। शरद भाई...ऐसे अलविदा नहीं कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!"- लालू यादव- राष्ट्रीय अधयक्ष, आरजेडी

लालू यादव ने साझा की यादेंःउन्होंने शरद यादव के साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए आगे कहा कि- 'बोलने के मामले में, विचारों को रखने के मामले में, भाषण देने के मामले में शरद जी और मैं कभी-कभी लड़ भी लेते थे, लेकिन लड़ाई का कोई दूसरा कटू बात नहीं रहता था. वो महान समाजवादी नेता थे, स्पष्टवादी थे. लाखों लाख अपने मित्रों को छोड़कर हमलोगों के बीच से वह उठ गए. मैं भगवान के प्रार्थना करता हूं उनकी आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की ताकत दे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details