रांचीः चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे (Lalu Yadav may visit Singapore). फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हैं. लालू प्रसाद की ओर से सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश देने की मांग की गई है. सीबीआई कोर्ट में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने आवेदन दाखिल करते हुए दो महीने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आवेदन पर सीबीआई की ओर से पक्ष रखा जाएगा उसके बाद न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा.
लालू यादव 20 सितंबर को जा सकते हैं सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट से मांगा पासपोर्ट - रांची न्यूज
चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इलाज के लिए 20 सितंबर तक सिंगापुर जाएंगे. वर्तमान समय में जमानत पर जेल से बाहर हैं लालू प्रसाद. उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश पर जमा है. सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश देने की मांग की गई है.
20 सितंबर तक सिंगापुर रवाना होंगे लालूःगौरतलब है कि सिंगापुर में 24 सितंबर को किडनी ट्रांसप्लांट कराने का समय लालू प्रसाद को मिला है. इसके लिए वे 20 सितंबर तक रवाना होंगे. दरअसल लालू प्रसाद कई बीमारियों से पीड़ित हैं. लालू की किडनी और फेफड़े में गंभीर संक्रमण है. उनकी दोनों किडनी 75 प्रतिशत से ज्यादा डैमेज हो चुकी है. वह डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित हैं.
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की है बेहतरीन सुविधाःसिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है. जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है. जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है. वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है. जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है. बहरहाल लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के लोग सिंगापुर जाने की तैयारी करने में जुटे हैं. सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट मिल जाने के बाद 20 सितंबर को लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.