दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'लालू यादव ने गुंडा भेजकर नीतीश को पिटवाया था', नीतीश के बयान का सम्राट ने दिया करार जवाब तो JDU में लगी आग - Lalu Yadav

बिहार में जातीय जनगणना का आंकड़ा जारी होने के बाद से सियासी आग भड़क गई है. सम्राट चौधरी के यादवों वाले बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी तो सम्राट ने भी पुरानी याद दिलाई, इसके बाद से जदयू में आग भड़क गई है. जानें पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 5:51 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटनाः बिहार में जातीय आंकड़ा जारी होने के बाद से सियासत तेज हो गई है. सम्राट चौधरी ने आंकड़ा को गलत बताते हुए कहा था कि लालू यादव के कारण यादवों का आंकड़ा बढ़ाया गया है. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव को राजनीति का कैंसर भी बताया था. जिसपर सीएम नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी. नीतीश के बयान के बाद सम्राट चौधरी ने भी करारा जबाव दिया है, जिससे बिहार की सियासत में आग लग गई है.

यह भी पढ़ेंः'वो रोज पार्टी बदलता है'.. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भड़के नीतीश, कहा- 'उसके बाप को इज्जत किसने दी'

सम्राट का नीतीश कुमार को जवाबः सम्राट चौधरी ने लालू यादव और नीतीश कुमार की पुरानी दुश्मनी वाली बात याद दिला दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि 'शायद नीतीश कुमार भूल गए हैं कि लालू यादव ने कितना कुटवाया था. गरौल में लालू यादव ने गुंडा भेजकर नीतीश कुमार को पिटवाने का काम किया था'. सम्राट ने अपने पिता को लेकर कहा कि 'जिस समय नीतीश कुमार हाफ पैंट में घूमते थे, उस समय मेरे पिता सेना में थे. मेरे पिताजी फर्जी स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे और ना ही सरकारी जमीन कब्जा कर मूर्ति लगाने का काम किया है. नीतीश को लवकुश समाज ने इज्जत देकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया'.

ईटीवी भारत GFX

क्या बोले सीएम नीतीश? दरअसल, बुधवार को जेपी जयंती के मौके पर जब सीएम नीतीश कुमार से मीडिया ने सम्राट चौधरी के यादवों वाले बयान की चर्चा की तो सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी से लेकर उनके पिता तक को बयान में घसीट दिया. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि 'उसके बाप को हमने इज्जत दिया. उम्र कम था फिर लालू यादव ने सम्राट को मंत्री बनाया, उसे कोई सेंस नहीं है.' उसके बारे में बात मत कीजिए.'

सम्राट ने यादवों को लेकर क्या कहा थाः सम्राट चौधरी ने जातीय जनगणना में हेड़फेड़ करने का आरोप लगाया था. सम्राट ने कहा था कि 'लालू यादव के इशारे पर यादवों के आंकड़ा को बढ़ाया गया है.' सम्राट ने लालू यादव को राजनीति का कैंसर भी बताया था. नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार, लालू यादव को बचा रहे हैं. जिसके बाद से सियासी माहौल गर्म हो गया है. इसी को लेकर नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.

जदयू प्रवक्ता ने सम्राट को बताया लंपटः सम्राट चौधरी के बयान के बाद से जदयू में आग भड़क गई है. जदयू के नेताओं ने तो सम्राट चौधरी को अज्ञानी बता दिया. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी अज्ञानी है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी सवाल उठाए. कहा कि ऐसे लोगों को भाजपा कैसे प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है?

"आज स्पष्ट हो गया भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है जो अज्ञानी है. भाषाई रूप से लंपट है. राजनीति के ये लोग कलंक हैं, जिनको भाषाई मर्यादा नहीं है. भाजपा संस्कार चरित्र और गुणवान की पार्टी मानी जाती है, लेकिन भाषाई लंपट को जगह देकर अपने पूर्वजों का अपमान कर रही है."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

जदयू नेता की प्रतिक्रिया

जदयू मंत्री ने सम्राट को सिखाया मर्यादाः इस दौरान जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने भी सम्राट के बयान का विरोध किया. मंत्री ने कहा कि सम्राट चौधरी का नोटिस कौन लेता है. बड़ी जगह पर चले गए हैं तो मर्यादा का थोड़ा सा ख्याल रखना चाहिए. नापतोल कर बोलना चाहिए. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा के लोग अपनी चिंता करें नहीं तो 2024 में जनता सफाया कर ही देगी.

"सम्राट चौधरी का नोटिस कौन लेता है. बड़े पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो नापतोल कर बोलना चाहिए. मर्यादा का थोड़ा सा ख्याल रखना चाहिए. भाजपा के लोग अपनी चिंता करें नहीं तो 2024 में जनता सफाया कर देगी."श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित

ये भी पढ़ें:Bihar Caste Survey : 'मेरे घर तो कोई आया ही नहीं'.. जातीय गणना रिपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद ने उठाए सवाल, कहा- 'फिर कैसा सर्वे?'

ये भी पढ़ें:Bihar Caste Survey Report: 'आग लगाकर रोटी सेंक रहे'.. जातीय गणना रिपोर्ट पर बोले प्रशांत किशोर- 'बिहार में JDU और RJD का अंतिम दांव'

ये भी पढ़ें:Lalu Yadav On Caste Census: 'कैंसर का इलाज सिर दर्द की दवा खाने से नहीं होगा..' जातीय गणना पर लालू यादव का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें:Bihar Caste Survey Report : 17% मुसलमान में भी है अगड़ा और पिछड़ा, सवाल- हिस्सेदारी के हिसाब से आरक्षण का 'जिन्न' आएगा बाहर?

ये भी पढ़ें:Bihar Caste Survey: मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग, जानें किन-किन राज्यों में है यह व्यवस्था

Last Updated : Oct 11, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details