दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालू ने देश की ताजा स्थिति पर जताई चिंता, कहा- सिविल वॉर जैसे हालात - पलामू न्यूज

लालू यादव तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड के पलामू में हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं है, सिविल वॉर जैसे हालात उत्पन्न होने की स्थिति में है.

Lalu Yadav expressed concern over latest situation in country
लालू यादव

By

Published : Jun 7, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 7:46 PM IST

पलामू: तबीयत सही नहीं है इलाज करवाने के लिए सिंगापुर जाने की तैयारी हो रही है. काफी धीमी आवाज में लालू यादव ने यह बात मुलाकात करने वाले लोगों से कही. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं है. देश में सिविल वॉर जैसे हालात उत्पन्न होने की स्थिति में है. लालू तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड के पलामू में हैं. दौरे के दूसरे दिन लालू सुबह सात बजे के करीब सो कर उठ गए थे, उसके बाद उन्होंने करीबी लोगों से मुलाकात की. 9:30 बजे के करीब उन्होंने नाश्ता किया उसके बाद बाहर से आने वाले राजद नेताओं से मुलाकात शुरू की.


ये भी पढ़ें-पलामू में राजद सुप्रीमो के कमरे में लगी आग, बाल बाल बचे लालू

पूरे दिन लालू प्रसाद यादव मीडिया से दूर दूर रहे. लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला प्रसाद यादव और जयप्रकाश नारायण यादव के अनुमति मिलने के ही बात लोग उनसे मिल पाते थे. बीच में एक बार कुछ मीडियाकर्मियों से लालू प्रसाद यादव ने मुलाकात की. इस दौरान किसी भी प्रकार की फोटो वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गई थी. काफी धीमी आवाज में लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से कहा कि वे इलाज करवाने वाले हैं, उनकी तबीयत ठीक नहीं है. पलामू का तापमान मंगलवार को भी काफी अधिक था, तबीयत सही नहीं रहने और गर्मी के कारण लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित नहीं किया. शाम पांच बजे के करीब आधे घंटे के लिए सर्किट हाउस के हॉल में बैठे और फिर अपने कमरे में चले गए.

2009 में आचार संहिता के उल्लंघन का मामलाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2009 में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चुनावी सभा गढ़वा के मैदान में आयोजित की गयी थी. मैदान में इतनी भीड़ हो गयी थी कि हैलीकॉप्टर के पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर सभास्थल के बगल में चॉपर को उतार दिया था. इसी को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी को लेकर पलामू कोर्ट की ओर से उन्हें अदालत में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. इसी को लेकर लालू यादव 8 जून को अदालत में पेश होंगे.

Last Updated : Jun 7, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details